गोंडा: कोतवाली नगर और एसओजी टीम ने 25,000 की इनामियां बदमाश दौलत खान को किया गिरफ्तार, कब्जे से बाइक, तमंचा और आभूषण बरामद
कोतवाली नगर और SOG टीम ने सोमवार देर रात ₹25000 के इनामिया बदमाश दौलत खान को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है,बदमाश के पास से बाइक, तमंचा आभूषण और ₹40000 बरामद हुआ है,SPविनीतजायसवाल ने मंगलवार सुबह 7 बजे बताया कि रामपुर, शाहजहांपुर और उत्तराखंड में बदमाश के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।