झंडूता: भाजपा के झंडूता व शाहतलाई मंडलों का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन शुक्रवार को झंडूता में आयोजित हुआ
भाजपा के झंडूता व शाहतलाई मंडलों का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन शुक्रवार को झंडूता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री व जिला प्रभारी पायल वैद्य मुख्य अतिथि तथा झंडूता विधायक जीतराम कटवाल विशेष अतिथि रहे। सम्मेलन में पार्टी के पूर्णकालिक संसदीय विस्तारक अमित शर्मा व जिला अध्यक्ष कृष्णलाल चंदेल ने भी विचार रखे।