कसिया: छोटी गंडक नदी में वर्षों से चल रहा है अवैध बालू खनन का कारोबार, छापेमारी में केवल बालू की नावें ही हाथ लगती हैं
कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली गंडक नदी में वर्षों से अवैध बालू खनन का कारोबार चल रहा है। नाव के सहारे नदी से सफेद बालू निकाला जाता है फिर उसे ट्रैक्टर ट्राली पर लाद लार आसपास के बालू मंडियों में भेज दिया जाता है। हाटा कासिया और देवरिया जिले से होकर पहले वाली गंडक के नदी पर तमाम अवैध बालू खनन घाट है। लेकिन अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती।