हजारीबाग से 25 किलोमीटर दूर स्थित चमेली झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यह अब खतरनाक साबित हो रहा है। 150 से 200 फीट गहरे इस झरने के पास जाने से प्रशासन ने मना किया है और चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद लोग सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए खतरा मोल ले रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि झरने के चारों ओर मजबूत बैरियर और चारदीवारी लगाई जाए ताकि जानमाल की सुरक्षा हो सके।