देवरी विधायक पंडित ब्रज बिहारी पटेरिया ने महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल से की मुलाकात देवरी से बीजेपी के विधायक पंडित ब्रज बिहारी पटेरिया ने भोपाल जाकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र के समग्र विकास , जनकल्याणकारी योजनाओं और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को लेकर चर्चा की ।