झींकपानी: लिसीमोती गाँव में कोल्हान ग्राम रक्षा संघ की आम सभा, कई गांवों के ग्रामीण जुटे
सोमवार को हुए लिसीमोती गाँव मे कोल्हानग्राम रक्षा संघ के आम सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष मानसिंह तिरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा की आदिवासियों के जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए बनी विलकेंशन रूल को मजबूत करना है इसके लिए हमें परम्परारिक प्रथा मुंडा मानकी की मजबूती से ही संभव है, और यह काम कोल्हान रक्षा संघ करेंगी,