बांसजोर: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अदेलबेडा में बच्चों को योगाभ्यास, उच्च विद्यालय में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार का संदेश
बांसजोर क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अदेल बेड़ा के बच्चों को शनिवार को योग प्रशिक्षक के द्विवेदी द्वारा योगाभ्यास बच्चों को कराया, बच्चों को योग प्रशिक्षक द्वारा ताड़ासन, वृक्षासन सहित कई योगाभ्यास कराया गया तथा होने वाले फायदे से बच्चों को अवगत कराया तथा स्वस्थ जीवन का संदेश दिया गया।