नौगढ़: पड़ौती चौराहा व देवखत मोड़ पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक और एक अन्य व्यक्ति घायल, अस्पताल में इलाज जारी
नौगढ़ तहसील क्षेत्र के पड़ौती चौराहा के पास गुरुवार को शाम 04 बजे एक सड़क दुर्घटना में सुगाई गांव निवासी प्रदीप केशरी नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।युवक ससुराल गोटीबांध से लौट रहा था वही दूसरी घटना में देवखत मोड़ पर एक पिकअप वाहन ने साइकिल सवार 50 वर्षीय जोखन पुत्र अलगू को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जोखन गंभीर रूप से घायल हो गए।