रीठी: रीठी में परिवार नियोजन शिविर सफल, 36 महिलाओं ने कराया पंजीयन, सभी ऑपरेशन सफल
Rithi, Katni | Nov 26, 2025 परिवार नियोजन शिविर में 36 महिलाओं का पंजीयन, सभी हुए सफल ऑपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में बुधवार को आयोजित परिवार नियोजन शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाते हुए परिवार नियोजन को लेकर उत्साहजनक पहल की। प्रत्येक बुधवार की तरह इस सप्ताह भी जिला मुख्यालय से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रीठी पहुंची और प्रातःकाल से ही ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू की