रामपुर नैकिन: चुरहट बस स्टैंड पर कांग्रेस का जन अधिकार आंदोलन, रामपुर क्षेत्र से 200 कार्यकर्ता शामिल
सीधी जिले के चुरहट बस स्टैंड के सामने आज गुरुवार के दिन सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया है जहां जन अधिकार आंदोलन के रूप में कांग्रेस पार्टी ने यह आंदोलन किया था जिसमें 200 कार्यकर्ता और नेता रामपुर से आए हुए थे।