गोगरी: दीपावली को लेकर गोगरी और जमालपुर बाजार में पटाखों की दुकानों पर जुटी रही भीड़
Gogri, Khagaria | Oct 19, 2025 दीपावली को लेकर रविवार की शाम सात बजे तक गोगरी बाजार, जमालपुर बाजार सहित महेशखूंट बाजार में पटाखों के दुकानों पर भीड़ देखी गई। इस दौरान हुक्का पाती खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही थी। रविवार की सुबह से ही पटाखा खरीदने सहित लक्ष्मी की फोटो खरीदने के लिए भीड़ देखी जा रही थी। इसके अलावा दीप और कूपी खरीदने के लिए भी बाजार में भीड़ देखी गई।