गोंडा: आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन में भीख मांगने, अनाधिकृत पानी बेचने और चेन पुलिंग के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Gonda, Gonda | Sep 15, 2025 रेलवे स्टेशन पर RPF बल ने साबरमती धाम एक्सप्रेस के AC कोच में भीख मांगने के आरोप में मोहम्मद वारिस को गिरफ्तार किया है, ट्रेनों में अनधिकृत रूप से पानी बेचने वाले के एक अभियुक्त के साथ 196 बोतल अधोमानक पानी को बरामद किया है, वहीं तीसरी गिरफ्तारी ट्रेन में चेन पुलिंग करने वालों की की गई है, आरपीएस इंस्पेक्टर ने सोमवार सुबह 8:00 बजे बताएं किकार्रवाई की गई है।