साकेत: सीआर पार्क इलाके के मेला ग्राउंड में 16वीं शताब्दी के राजा के महल की थीम पर बन रहा भव्य पूजा पंडाल
दिल्ली के चितरंजन पार्क के मेला ग्राउंड में आगामी नवरात्र उत्सव की भव्य तैयारियां।प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त मेला ग्राउंड के नवरात्र उत्सव में होते हैं शामिल दिल्ली के चितरंजन पार्क के मेला ग्राउंड में भव्य आयोजन नवरात्रों के दौरान होता है वही इस वर्ष भी बनाया जा रहा है मेला ग्राउंड का नवरात्र उत्सव नॉर्थ इंडिया के बड़े नवरात्र आयोजनों में से एक है.