गोरमी: गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव कला गांव में गैस सिलेंडर में आग लगने से युवक झुलसा
Gormi, Bhind | Oct 12, 2025 गोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनाव कला गांव में शनिवार को लगभग 7:00 बजे अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे घर में अफरातफरी मच गई वही आग बुझाते समय एक युवक के हाथ झुलस गए।घटना का वीडियो रविवार को लगभग 2:00 बजे वायरल हुआ है।