मंडी: केंद्र से पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण टीम, शहर में साफ-सफाई पर रिपोर्ट तैयार करेगी: HS राणा, आयुक्त नगर निगम
Mandi, Mandi | Apr 27, 2025 HS राणा, आयुक्त, नगर निगम मंडी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया है कि केंद्र से पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण टीम शहर में साफ सफाई समेत अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार करेगी। शहर के शौचालयों समेत वाटर बाडी का भी टीम जायजा ले रही है। उम्मीद है कि इस बार मंडी शहर स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करेगा।