सूर्यपुरा: सूर्यपुरा बंगला चौक पर अपनी दुकान में बिजली ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से हुई मौत, पूर्व ने मातमपुर्सी की
सूर्यपूरा बंगला चौक के पास अपने दूकान में बिजली ठीक करते समय करंट लगने से एक व्यवसायी युवक की मौत हो गई। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर ग़ुरूवार को 12 बजे परिजनों को सौपा। वही युवक के मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार बारून टाड़ निवासी 33 वर्षीय भरत शर्मा का तीसरा पुत्र विकास कुमार शर्मा ऊर्फ चिंटू सूर्यपूरा बंगला चौक पर अपने फर्नीचर के