मेहगांव: मेहगांव के मानिकपुरा गांव में बिजली का तार काटने के विवाद में मारपीट, मामला दर्ज
Mehgaon, Bhind | Sep 16, 2025 मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी सोनू शर्मा निवासी मानिक पुरा ने पुलिस को बताया। कि 15 सितंबर को लगभग 8:00 बजे बिजली का तार काटने की विवाद को लेकर कृष्णा जाटव दीवान सिंह एवं रामोतार जाटव निवासी मानिक पुरा ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मंगलवार को लगभग 9:00 बजे मामला दर्ज कर लिया।