55 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व 450 किलो लहन मौके पर नष्ट, 02 अभियोग पंजीकृत,14 जनवरी 2026,डीएमहर्षिता माथुर के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण,बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत DO के नेतृत्व में, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रोबिन आर्य मय हमराह द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश की गई जिसमें गुरबक्शगंज में कीगई छापेमारी।