मौ: विधायक केशव देशाई ने गोहद विधानसभा के कई गांवों में पहुंचकर शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना
Mau, Bhind | Sep 17, 2025 गोहद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टेटोंन,बाराहेट, छीमका, मौ,नावली एवं गोहद नगर के वार्ड क्रमांक 16 सहित लगभग आधा दर्जन गांवो में शोकाकुल परिवार जनों के बीच पहुँचकर बुधवार को लगभग 5 बजे शोक संवेदना व्यक्त की।एंव दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।