लवन क्षेत्र के ग्राम कोलिहा में हुआ गौरा गौरी का पारंपरिक विवाह, धूमधाम से संपन्न हुआ विसर्जन कार्यक्रम
लवन क्षेत्र के कोलिहा में हुआ गौरी गौरा का पारंपरिक विवाह कोलिहा (लवन)   प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम कोलिया के सड़क पर में गौरी गौरा महोत्सव का बृहद आयोजन किया गया जिसमें गांव के सभी युवक यूतियों द्वारा पारंपरिक गाजियाबाद के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न कर रीति रिवाज के अनुसार माता पार्वती एवं देवाधिदेव भगवान महादेव का बराती कार्यक्रम काआयोजन किया गय