कैलारस जनपद की ग्राम पंचायत सेमई में सरपंच पद के लिए उपचुनाव आज संपन्न मतगणना के साथ हुआ। 29 दिसंबर को मतदान किया गया, जिसकी मतगणना आज 2 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुई जो कि 11:00 बजे तक चली। लालसिंह धाकड़ निकटतम प्रतिद्वंदी ऋषिकेश शर्मा से 249 मतों से विजय हुए है। लाल सिंह धाकड़ को 1106 मत और ऋषिकेश शर्मा को 0857 मत साथ ही नोटा को भी 07 मत मिले है।