इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज
Iglas, Aligarh | Sep 18, 2025 इगलास। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि वह 19 सितंबर की रात्रि खेत पर पानी लगा रहा था। पीछे गांव के ही सौरभ कुमार, नितिन कुमार घर के बाहर गाली दे रहे थे। विरोध किया तो दाेनों घर में घुस गए और पत्नी के साथ मारपीट करते हुए अद्धनग्न कर दिया। बेटी की सूचना पर वह घर पहुंचा तो आरोपितों का पिता भी आ गया और सभी न मिलकर उसके साथ मारपीट की।