लखीसराय: जिले भर में नशा मुक्ति अभियान पर जीविका दीदियों की रैली और संकल्प
नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर लखीसराय जिले में जीविका दीदियों ने सभी 7 प्रखंडों के 17 संकुल संघों और 400 से अधिक ग्राम संगठनों में रैली तथा संकल्प सभा का आयोजन किया। मंगलवार की संध्या 5:25 पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसारजीविका दीदियों ने नशा मुक्त भारत खुशहाल भारत का संकल्प लेते हुए लोगों से परिवार और समाज की खुशहाली के लिए नशा न करनेकी अपील की