मरकच्चो: प्रखंड के गुरहा मैदान में गोवर्धन पूजा उत्सव के दौरान बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक भक्ति जागरण किया गया
मरकच्चो बरियारडीह मुख्यमार्ग स्थित नावाडीह रेलवे स्टेशन के समीप गुरहा मैदान में गोबर्धन पूजा समिति मरकच्चो प्रखण्ड के द्वारा बुधवार को गोबरधन पूजा धूमधाम से कियागया । वहीं इस दौरान बुधवार रात्रि से गुरुवार अहले सुबह तक लखनऊ उत्तर प्रदेश , कलकत्ता और कुछ झारखण्ड के व धनबाद और गिरिडीह के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम पेशकिये गए