कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को म्योरपुर में देव दीपावली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और घाटों पर हजारों दीप प्रज्वलित किए गए, जिससे पूरा क्षेत्र जगमगा उठा। जय बजरंग सेवा समिति के तत्वावधान में हनुमान मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।