शाजापुर: BKSN कॉलेज में जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता: शाजापुर छात्र वर्ग में और शुजालपुर छात्रा वर्ग में प्रथम
शाजापुर के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस BKSN शासकीय महाविद्यालय शाजापुर में सोमवार को छात्र/छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता में शामिल जिले के महाविद्यालयों की टीमों के बीच कड़े और रोमांचक मुकाबले हुए। छात्र वर्ग में शाजापुर और छात्रा वर्ग में शुजालपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही। विजेताओं को सभी ने शुभकामनाएं दी।