आलोट: कुम्हार खेड़ा में 2 दिन पहले दुर्घटना में घायल युवक की मौत
Alot, Ratlam | Nov 9, 2025 कुम्हार खेड़ा में 2 दिन पूर्व एक्सीडेंट में घायल युवक की हुई मौत। 7नवंबर 2025 को कुम्हार खेड़ा मस्जिद के पास जुझार सिंह पिता गोकुल सिंह निवासी रजला पीएस बरखेड़ा का एक्सीडेंट हो गया था गंभीर चोट आने पर युवक को सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां शनिवार युवक की मौत हो गई, आरक्षक नसीरुद्दीन पुलिस चौकी मंदसौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया पंचनामा बना मर्ग क़ायम किया