जानसठ: भोपा के गाँव किशनपुर मार्ग पर अचानक चलती कार में लगी आग, कार जलकर हुई राख, चालक भी झुलसा
भोपा के गाँव किशनपुर मार्ग पर बृहस्पतिवार शाम 6:00 के आसपास उस समय ह्ड़कंप मच गया ज़ब सद्दाम अपने घर वापस लौट रहा था तभी अचानक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई और कुछ मिनटों मे आग लगने जलकर हुई राख़ चालक सद्दाम भी झूलसकर कर गंभीर घायल हो गया इलाज के लिए आसपास के लोगों ने कराया भर्ती