सासाराम: क्रेनट की चपेट में आने से एक लड़के की हुई मौत
Sasaram, Rohtas | Sep 23, 2025 मंगलवार को सासाराम के गौवलछणी मोहल्ले में करंट की चपेट में आने से एक लड़का का हुआ मौत। सासाराम के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस और परिजन के द्वारा लाया गया। परिजन द्वारा बिजली विभाग के लापरवाही का आरोप लगाया गया है।