भानपुरा: दूधाखेड़ी माताजी नवरात्रि: नवमी पर हवन और मेले का समापन
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर दूधाखेड़ी माताजी मंदिर में नवमी के दिन विधिविधान से हवन का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे संपन्न हुए इस हवन में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माता रानी से परिवार व समाज के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी बाबूनाथ पंडा ने बताया कि दूधाखेड़ी माताजी का दरबार आस्था व श्रद्धा का केंद्र है। यहां सदियों से अखंड ज्योत है