जालौन: सदुपुरा गांव निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, गांव पहुंचा शव, परिजनों में मचा कोहराम
Jalaun, Jalaun | Nov 17, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के सदुपुरा गांव निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है, जब युवक का शव पोर्स्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा तो गांव और परिजनों में कोहराम मच गया,युवक अपने पिता विनोद के इकलौता पुत्र था,शादी के कार्ड देने जा रहा था,तभी डंफर ने कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।दिन रविवार समय 5 बजे दाहसंस्कार युवक का किया गया।