केिशनपुर: किशनपुर में कोसी नदी का जलस्तर घटा, पर तबाही के निशान अब भी स्पष्ट दिख रहे हैं
कोसी नदी का जलस्तर भले ही घटने लगा हो, लेकिन किशनपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गुरुवार की शाम 6 बजे तक तबाही के निशान अब भी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। तटबंध के अंदर बसे नौआबखार, मौजहा, बौराहा और दुबियाही जैसे गांवों में हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं। गांव और खेतों में पानी एवं कीचड़ जमा रहने से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त है। सैकड़ों एकड़ में लगी धा