करतला: भालू के हमले में नोनबिर्रा के ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ
Kartala, Korba | Sep 29, 2025 करतला थाना क्षेत्र के नोनबिर्रा गांव में बिद्दुराम (उम्र 55 वर्ष), पिता-मंगलूराम, भालू के हमले से बुरी तरह घायल हो गए हैं। भालू ने उनके चेहरे पर, विशेषकर नाक पर, घातक वार किया, जिससे उनकी नाक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को तुरंत करतला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल कोरबा मेडिकल कॉलेज (जिले का सरकारी अस्