पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने सांसद सीपी जोशी को पत्र लिखकर 17606 काचीगुड़ा एक्सप्रेस का निम्बाहेड़ा स्टेशन पर दो मिनट ठहराव देने की मांग की है। नवलखा ने कहा कि यह ट्रेन सुबह करीब 7:50 बजे संभावित समय पर यहां से रवाना हो सकती है, जो विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लिए बेहद उपयोगी होगी। इससे यहाँ के लोगो के लिए सुविधा होगी।