विष्णुगढ़ प्रखंड के दो महत्वपूर्ण स्थान कोनार डैम और बनासो स्थित मां बागेश्वरी धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा मिले इसकी मांग मांडू विधायक ने विधानसभा में उठाई है। झारखंड विधानसभा में दौरान मांडू के विधायक निर्मल महतो ऊर्फ तिवारी महतो ने विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित कोनार डैम और बनासो में प्रतिष्ठित मां बागेश्वरी धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा देने की पुरजोर मांग की है।