तरबगंज: तरबगंज नगरपंचायत निवासी युवक की करेंट की चपेट से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
तरबगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवी प्रसाद वार्ड निवासी युवक निसार अहमद की मंगलवार को स्थानीय कस्बे में दुकान का टिनशेड छाजन करने के दौरान कटी बिजली केबल छू जाने से अचेत होकर गिर गया।स्थानीय लोग उसे तत्काल सीएचसी ले गए जहां अधीक्षक नवनीत गौरव सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के एक तीन साल का बेटा है।