सारंगढ़-बिलाईगढ़: बीएलओ मथुरा पटेल ने चौपाल, घर-घर और खेतों में जाकर 100% एसआईआर फार्म भरवाए
27 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को 2 बजे कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के नेतृत्व में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत ग्राम पंचायत रेंगालमुड़ा की बीएलओ मथुरा पटेल ने 100% कार्य पूरा किया है। उन्होंने कुल 476 मतदाताओं को एसआईआर फार्म वितरित कर भरवाया और पोर्टल में अपलोड किया।