मशरक: मशरक जंक्शन पर आरपीएफ टीम ने अलग-अलग मामलों में की कार्रवाई
Mashrakh, Saran | Nov 26, 2025 मशरक जंक्शन आरपीएफ टीम के द्वारा बुधवार की दोपहर 12 बजें के लगभग बताया गया कि रेल अधिनियम के तहत 11 व्यक्तियों के विरुद्ध कारवाई किया गया। जिसमें मशरक जंक्शन प्लेटफार्म 01,02 पर अनधिकृत रूप से घूमते हुए तीन व्यक्ति और स्टेशन परिसर में टिकट काउंटर के पास धूम्रपान करते हुए एक को धारा 167 आरए तथा गाड़ी संख्या 55110 के मशरक जंक्शन पर खड़ी होने के दौरान प्लेटफार्