बकानी: बकानी क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों और घर-घर में हुई घट स्थापना
बकानी क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में एवं घर घर में हुई घट स्थापना । आज 22 सितंबर सोमवार को सुबह 9:00 बजे से ही मंदिरों तथा घर-घर पर मां भवानी के दरबार सजने लगे अब की बार दस दिनों तक चलने वाले नवरात्रि पर्व में भक्त विश्व कल्याण एवं अपने घर परिवार की सुख सृमद्धि के लिये माँ भगवती एवं हनुमान जी महाराज की आराधना करेंगे। शीतला माता मंदिर