श्री अय्यप्पा सेवा संघम द्वारा अय्यप्पा मंदिर में 41 दिवसीय मण्डल व्रत पूजा आयोजित किया गया। इसके तहत रविवार कोदोपहर 1 बजे से नारायण सेवा (अन्नदानम् ) का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। बताया गया कि 16 नवंबर से जारी मण्डल व्रत पूजा मकर संक्रांति तक जारी रहेगा।