खरगौन: अक्टूबर में शहर की मंडियां 13 दिन रहेंगी बंद, किसानों की बढ़ी चिंता
खरीफ फसलों की आवक के बीच किसानों के लिए अक्टूबर राहत नहीं, बल्कि चिंता लेकर आया है। पूरे महीने के 31 दिनों में से 13 दिन मंडियां बंद रहेंगी। पब्लिकएप टीम ने रविवार दोपहर 2 बजे जानकारी जुटाई तो पता चला कि लगातार छुट्टियों और त्योहारों के चलते किसानों को अनाज बेचने के कम मौके मिलेंगे। खासकर 19 से 26 अक्टूबर के बीच 8 दिनों में केवल 24 अक्टूबर को ही मंडी रहेगी ।