अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया विधानसभा उपचुनाव में भारी मतों से विजयी होने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करने गांवों में पहुंच रहे हैं। सोमवार को तहसील अन्ता क्षेत्र के बड़वा, गोविन्दपुरा, जयनगर, भौराजेड़ी, हापाहेड़ी, हनोतिया, हनुवतखेड़ा, मिर्जापुर एवं देवपुरा सहित एक दर्जन गांवों का दौरा किया। भाया ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है।