मंझनपुर: मंझनपुर जिला पंचायत परिसर में भाकियू अराजनैतिक की मासिक बैठक संपन्न, किसानों की समस्याओं पर होगा गांव-गांव संघर्ष
मंझनपुर स्थित जिला पंचायत परिसर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों और आमजन की ज्वलंत समस्याओं को लेकर गहन चर्चा हुई। संगठन ने तय किया कि गांव-गांव अभियान चलाकर किसानों को जागरूक किया जाएगा और उनकी समस्याओं को सामने लाकर संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी।