राहतगढ़: राहतगढ़ इलाके के सरपंचों ने सुरक्षा की मांग के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में बताया गया कि,सरपँच साथियों पर आए दिन हमले हो रहे है,कुछ दिन पूर्व मालथौन तहसील के एक सरपँच की हत्या कर दी गई थी,,वर्तमान में चांदामऊ सरपँच पर ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किया गया था,,सरपँच पूरी तरह सुरक्षित नही है,,असुरक्षा की बजह से अपनी पंचायतों में विकासकार्ये नही हो पा रहे है,,जिससे शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन नही हो पा रहा ।