पातेपुर: अलीनगर लेवढन गांव में नून नदी में डूबने से किशोर की मौत, चार घंटे बाद मिला शव
पातेपुर के अलीनगर लेवढ़न गांव में नून नदी में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना के चार घंटे बाद स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची बलिगांव पुलिस ने रविवार की शाम 7 बजे के करीब आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। मृतक घुनटून साह का 9 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है।