बारा क्षेत्र के सरसेंडी गांव के समीप बीते कल देर रात हुए सड़क हादसे में गई युवक की जान। वही आज मंगलवार सुबह 10:00 के आसपास जब लोगों ने जाकर देखा तो मृतक युवक की पहचान शिवम उर्फ गोलू पुत्र स्वर्गीय अमर बहादुर निवासी बड़ी कांटी के रूप में हुई। जो अपने ननिहाल टिकरी गांव गया हुआ था और वह देर रात अपने घर कांटी लौट रहा था।तभी यह घटना घटी।