श्रीगंगानगर में मारवाड़ी युवा मंच मुख्य शाखा द्वारा दीपावली किट का वितरण किया गया
Shree Ganganagar, Ganganagar | Oct 20, 2025
श्रीगंगानगर मारवाड़ी युवा मंच मुख्य शाखा श्रीगंगानगर द्वारा सोमवार शाम 5:00 बजे दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में ‘आनंद सबके लिए’ प्रकल्प के तहत सर्वप्रथम अग्रसेन नगर भारद्वाज कॉलोनी के समीप झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को ‘दीपोत्सव किट’ का वितरण किया गया, जिसमें मिट्टी के दीपक, मिठाई, खाद्य सामग्री, पटाखे, उपहार आदि सामग्री थी