जगाधरी: गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के पास यमुनानगर थाना प्रभारी ने आधा दर्जन से अधिक मनचलों के काटे चालान
सोमवार को शाम 4:00 बजे सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र राणा ने बताया कि जो लड़के लड़कियों के कॉलेज के आगे बिना मतलब कि अपने वाहनों को लेकर चक्कर काटते हैं।ऐसे आधा दर्जन से अधिक मनचलों के चालान वह कर चुके हैं। आगे भी यह प्रक्रिया जारी है उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में किसी को परेशान करने नहीं दिया जाएगा।