थानेसर: शाहबाद में ग्रामीण चौकीदारों का प्रदर्शन, भाजपा नेता सुभाष कलसाना को सौंपा ज्ञापन
शाहबाद में ग्रामीण चौकीदारों ने आज सोमवार को प्रदर्शन किया। और शाहबाद से भाजपा नेता सुभाष कलसाना को एक ज्ञापन भी सौंपा है। भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने सभी को आश्वाशन देते हुए कहा कि आपकी पहले भी मांगे मानी गई है। और आगे भी जो मांगे हैं उन सभी को मान लिया जाएगा। और सरकार लगातार सभी वर्गों पर ध्यान दे रही है।