लांजी: तीन दिन से लापता रंजू राऊत का सोन नदी के टेमनी घाट में शव बरामद, पुलिस और एसडीईआरएफ ने किया रेस्क्यू
Lanji, Balaghat | Oct 13, 2025 ग्राम सुनार ककोड़ी निवासी रंजू पिता सालिकराम राऊत 32 वर्ष का शव 13 अक्टूबर की दोपहर लगभग 2 बजे सोन नदी के टेमनी घाट से बरामद किया गया। रंजू 11 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे से लापता था। जानकारी के अनुसार रंजू अपनी पत्नी रेणुका राऊत के साथ मवेशी चराने गया था। मवेशियों को लौटाते समय नदी पार करते हुए वह गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद दो दिनों तक रेस्क्यू किया।